2009-05-19

शिमला डायरी: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का जीवंत परिसर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जीवंत परिसर के कुछ फोटो।
मेरे नोकिया 3110C मोबाइल कैमरे की नजर से

अगर प्रमुख बावर्ची का ही प्रवेश बंद कर देंगे तो सबकी पेट पूजा कैसे होगी ?


सत्ता पक्ष के पास भी हैं सवाल ? क्योंकि, लोकतंत्र में विचारों का द्वंद जारी रहना चाहिए


विशवविद्यालय के मुख्य द्वार पर ही स्थित कैंटीन की दीवार पर भगत सिंह के यह शब्द किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के लिए प्रेरणा श्रोत होने चाहिए


पुन: कैंटीन की दीवार से: गिरती राष्ट्रवाद की भावना के बीच एक सुखद अनुभूति

लोकतंत्र में विरोध के स्वर उठाने का रास्ता सीखते परिसर के प्रति-पक्षी छात्र

2009-05-16

शिमला डायरी : दिगंता दत्ता के कैमरे की नजर से

दिगंता दत्ता एक वन्य जी प्रेमी भी हैं !
किसी अन्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं


शाम की चाय, दिन भर की बातें


बहु पढ़ लिया : फुर्सत के पल डा सुवर्णा बैंके के अंदाज में


प्रोफेसर पी के आहलुवालिया का अति प्रेरणा दाई व्याख्यान


क्या कंप्यूटर लैब सिर्फ़ प्रैक्टिकल करने के लिए होता है?


शायद हाँ ! ख़ास कर जब डाकटर टी अफसर भाषा खडें हो

अकादमिक स्टाफ कालेज, शिमला में रेफ्रेषर कोर्स के दौरान खीचें कुछ फोटो बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर होस्ट कर पाया हूँ। देरी के लिए क्षमा। यह उन दिनों की खट्टी - मीठी यादों को संजोने का प्रयास है। किसी के लिए भी फिर से विद्यार्थी बनना एक अभूतपूर्व उनुभव होगा!

आशा करता हूँ आप लोगों की प्रतिक्रिया जरुर मिलेगी

शिमला डायरी: जैसा दिगन्ता दत्ता के कैमरे ने देखा

गेस्ट हाउस के कमरे में अपने लैपटॉप के साथ


हमारा दोपहर का खाना यहीं होता था


हमारा आशियाना : 'सिटी इन' जहाँ हम 21 दि तक रुके


हिमाचल प्रदेश विश्वाविद्यालय का मुख्य द्वार


अकादमिक स्टाफ कालेज शिमला का भवन | (इसी भवन में पुस्तकालय भी है )

 

blogger templates 3 columns | Nakkar Khana - Home Page